खुले हुए चेम्बर में गिरी गौमाता, अहिप और राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बचाए प्राण*

*खुले हुए चेम्बर में गिरी गौमाता, अहिप और राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बचाए प्राण*



*खंडवा/नर्मदानगर -* आज दिनांक 23 अगस्त 2018 को खंडवा जिले के नर्मदानगर में आई टाइप कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक ड्रेनेज चेम्बर खुला रहने के चलते एक गौ माता उस ड्रेनेज चेम्बर के भीतर गिर गई । उक्त घटना की सूचना प्रातः लगभग 7:30 बजे प्राप्त होते ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्तागण मौके पर पहुँचे और गौमाता को ड्रेनेज चेम्बर के भीतर से सुरक्षित बाहर निकाला तथा गौ माता के प्राणों की रक्षा की । इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष योगेश जी राजपूत, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् उपाध्यक्ष दीपक जी मालवीय, सतीश  जी कामड़े, अनिल जी जाटव, दीपक जी और आई टाइप कॉलोनी के निवासी बन्धु संजय जी विश्वकर्मा, अमित स्वामी जी सहित अन्य बन्धु सहयोग हेतु उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज का सिंगाजी धाम छलपी समाधि स्थल पर 459 व समाधि दिवस रविवार को मनाया गया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ठाकुर राज नारायण सिंह पुरनी का जन्मदिन मनाया गया

उत्तम पाल सिंह पुरनी की परिक्रमा यात्रा में पहुंची हजारों की भीड़