जिले में नौ अगस्त को आदिवासी दिवस आयोजित किया जाएगा
नौ अगस्त को आदिवासी दिवस का आयोजन
बैतूल, 05 अगस्त 2018
जिले में नौ अगस्त को आदिवासी दिवस आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जन उत्सव के रूप में उत्साहपूर्वक एवं पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित होगा।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री बीएस बिसोरिया ने बताया कि उक्त आयोजन में जिले के जनजातीय कलाकारों/कलापथक मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही जनजातीय कार्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं उनकी प्रेरणास्पद बातें जन समुदाय के साथ साझा की जाएगीं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नेट, क्लेट, राज्य सेवा संयुक्त परीक्षा एवं केन्द्रीय सेवाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी इस दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन में आदिवासियों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा आदिवासी हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए जाएंगे। हितलाभों में वनाधिकार पत्र, आवास योजना स्वीकृति पत्र, विद्यार्थियों को साइकिल वितरण, आहार अनुदान पत्र, विद्यार्थियों को गणवेश वितरण जैसे लाभ शामिल होंगे। जिले में यह आयोजन दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के मध्य होगा। आयोजन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जाएगा।
Comments
Post a Comment