शाला में मनाई गई गांधी जयंती
शाला में मनाई गई गांधी जयंती
मुंदी- ग्राम खुटला कला के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा साफ सफाई कराई गई इसके उपरांत महात्मा गांधी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई व बाद में शाला के प्रधान पाठक कमल प्रसाद सोनी द्वारा बच्चों को गांधी जी की जीवनी का परिचय दिया गया साथ ही बच्चों को अपने आसपास हमेशा साफ सफाई रखने को कहा इसके बाद शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जहाँ शाला के शिक्षक बालक राम दागोड़े , शिक्षिका ममता मांकोडे अतिथि शिक्षक वीरेंद्र चौहान व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता यादव उपस्थित थे
Nice work sir...
ReplyDeleteWe appreciate your effort towards cleanliness.