मुंदी पुलिस ने गैंग रेप आरोपीयो को पकड़ा

    गैंगरेप के आरोपी धराए...
 खंडवा

मुंदी - प्रदेश में जहां महिला सुरक्षा कानून को लेकर बार बार बातें की जा रही है वहीं स्कूली छात्राओं के साथ गैंग रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

       
  मुंदी थाना अंतर्गत 13 नवंबर को एक स्कूली छात्रा के साथ बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर सामूहिक गैंग रेप करने के मुख्य आरोपी हौसी लाल पिता सुखलाल भिलाला 23 वर्ष राजा पिता सज्जन सिंह 19 वर्ष निवासी चांदपुरा को मुंदी पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर अपराध क्रमांक 320/ 18 धारा 376 2G 506 भारतीय दंड विधान 5/ 6 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया मुंदी पुलिस ने घटना के 2 घंटे बाद उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

Comments

Popular posts from this blog

निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज का सिंगाजी धाम छलपी समाधि स्थल पर 459 व समाधि दिवस रविवार को मनाया गया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ठाकुर राज नारायण सिंह पुरनी का जन्मदिन मनाया गया

उत्तम पाल सिंह पुरनी की परिक्रमा यात्रा में पहुंची हजारों की भीड़