सिंगाजी महाराज की परचरी का हुआ समापन
मुंदी - ग्राम बीजापुर में सिंगाजी महाराज की परचरी का आयोजन किया गया जिसका समापन गुरुवार को हुआ इस परचरी मे सिंगाजी महाराज की कथा का गान कमलेश महाराज खुटला सिंगीजी वाले द्वारा किया गया वही इस कथा को सुनने ग्राम व आसपास से भारी संख्या में लोग पहुंचे वही इस परचरी मे गायक शांति लाल जी द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी वही इस परचरी के अन्तिम दिन कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र सिंह सोलंकी भी उपस्थित हुए
Comments
Post a Comment