जिला स्तरीय स्वरोजगार समेलन में हितग्राहियों को मिला लाभ
बैतूल
युवाओं को रोजगार से लेकर स्वरोजगार तक जोडऩे के सतत् प्रयास कर रही है सरकार - सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे
जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में हितग्राहियों को मिले हितलाभ
विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में 1646 हितग्राहियों को 28 करोड़ 73 लाख राशि के हितलाभ स्वीकृत जहां सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने कहा कि प्रदेश एवं देश के युवाओं को रोजगार से लेकर स्वरोजगार तक जोडऩे के लिए सरकार सतत् प्रयत्नशील है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवक-युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से स्थापित करने के लिए भी सरकार प्रयासरत है। इतना ही नहीं महिलाओं को भी रोजगार एवं स्वरोजगार के समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। श्रीमती धुर्वे शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। सम्मेलन में विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल, विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, विधायक आमला श्री चैतराम मानेकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज सिंहल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को उनके हितलाभ प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में श्रीमती धुर्वे ने आगे कहा कि जिले के निवासियों से अपेक्षा है कि वे सरकार के रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का लाभ लें एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें। इसके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवा सरकार की मेक इन इंडिया की मंशा को पूरा कर रहे हैं। अतिथियों द्वारा शुरुआत में दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन का विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ओपी बोरीवाल ने बताया कि जिले में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से 1646 हितग्राहियों को 28 करोड़ 73 लाख 96 हजार के ऋण मंजूर किए गए हैं, जिनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अंतर्गत 332 प्रकरणों में 14 करोड़ 62 लाख, एनआरएलएम अंतर्गत 352 हितग्राहियों को 2 करोड़ 65 लाख, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास अंतर्गत 54 प्रकरणों में एक करोड़ 92 लाख, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम (आदिम जाति कल्याण विभाग) अंतर्गत 145 प्रकरणों में एक करोड़ 32 लाख, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत 92 प्रकरणों में 51 लाख 27 हजार, हाथकरघा विभाग अंतर्गत 92 प्रकरणों में 2 करोड़ 52 लाख, मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अंतर्गत 31 प्रकरणों में 27 लाख 15 हजार, जिला शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत 476 हितग्राहियों को, पशुपालन विभाग अंतर्गत 70 प्रकरणों में 4 करोड़ 20 लाख, किसान कल्याण विकास विभाग अंतर्गत 5 प्रकरणों में 50 लाख एवं रेशम विभाग अंतर्गत दस प्रकरणों में 20 लाख 87 हजार रूपए राशि के ऋण एवं हितलाभ स्वीकृत किए गए। इनमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, आचार्य विद्यासागर योजना, सावित्री बाई स्व-सहायता योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, उज्जवला योजना, तेंदूपत्ता बोनस/सामग्री वितरण योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के ऋण एवं हितलाभ शामिल हैं।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को ऋण एवं हितलाभ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान बुदनी में आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन भी एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसको उपस्थित लोगों ने देखा एवं सुना।
सम्मेलन में लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी-
प्रमोद गढ़ेवाल को मिला बोलेरो पिकअप वाहन
जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में बोरदेही के श्री प्रमोद गढ़ेवाल को हाथकरघा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बोलेरो पिकअप वाहन प्रदान किया गया। सात लाख 25 हजार के इस वाहन में पांच लाख रूपए बैंक ऋण एवं दो लाख का अनुदान प्रदान किया गया है। 25 हजार रूपए की राशि हितग्राही द्वारा लगाई गई है। श्री गढ़ेवाल का कहना था कि अभी तक वे किराए का वाहन चलाते थे, अब वे स्वयं के वाहन से लोडिंग ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करने के लिए सक्षम हो गए हैं, जो उनकी आर्थिक समृद्धि में सहायक होगा।
शेख इलियास चलाएंगे ई-रिक्शा
बैतूल नगर के तिलक वार्ड निवासी शेख इलियास मैकेनिक का काम करते थे। उन्हें नगरपालिका के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत ई-रिक्शा के लिए एक लाख 63 हजार 900 रूपए की राशि मंजूर की गई, जिस पर 49 हजार 170 रूपए अनुदान है। शेख इलियास का कहना है कि अब वे मैकेनिक का काम छोड़ ई-रिक्शा के कार्य से जुड़ गए हैं, जो उनके परिवार के लिए आर्थिक समृद्धि का साधन बनेगा। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं।
श्वेता सोनी करेंगीं वेंटेक्स ज्वेलरी का काम
आमला की कनौजिया ग्राम पंचायत के ग्राम खानापुर निवासी श्वेता सोनी को एनआरएलएम अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एक लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया। श्वेता रक्षा आजीविका स्वसहायता समूह से जुड़ी हैं। श्वेता अब वेंटेक्स ज्वेलरी का काम कर अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन-पोषण कर सकेंगीं। वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का इस योजना के लिए आभार व्यक्त करती हैं।
Comments
Post a Comment