श्रद्धा कावड़ यात्रा का शनिवार को होगा आगाज

श्रद्धा कावड़ यात्रा का शनिवार को होगा आगाज

मुंदी.। नगर परिषद मुंदी के युवा नगर अध्यक्ष संतोष राठौर के नेतृत्व में प्रतिवर्ष मुंदी नगर से श्रद्धा कावड़ यात्रा ओमकारेश्वर तक निकाली जाती है इस वर्ष भी श्रद्धा कावड़ यात्रा को लेकर संतोष राठौर एवं उनके सुपुत्र रजक राठौर के द्वारा मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर गांव में पहुंचकर बड़े बुजुर्गों महिला पुरुषों से आशीर्वाद मांग कर इस यात्रा में पहुंचने का अनुग्रह किया गया है।

 शनिवार सुबह 8:30 बजे नगर के लोटे स्वर शिव मंदिर से यह यात्रा प्रारंभ होकर नगर के माता चौक मंदिर पहुंचेगी जहां संतोष राठौर के द्वारा विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश शासन से राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा महंत योगेंद्र जी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पूर्व मंत्री एवं विधायक कमल पटेल आदि शामिल होंगे

श्रद्धा कांवड़ यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है इस बात की जानकारी रजक राठौर ने देते हुए बताया कि यात्रा का पहला पड़ाव पुनासा नगर में होगा जहां कावड़ यात्रियों के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था की गई है यात्रा का दूसरा पड़ाव 12 अगस्त को सनावद में होगा एवं यह यात्रा सनावद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के द्वारा खंडवा से ओमकारेश्वर तक निकाली जाने वाली शिव श्रद्धा कावड़ यात्रा में शामिल हो जाएगी जहां रात्रि विश्राम के दौरान जबलपुर की प्रसिद्ध देवी गीत गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा देवी जागरण एवं अपने प्रसिद्ध गीत भगवा रंग की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

 नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर इस यात्रा को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि हर वर्ष तो श्रद्धा कांवड़ यात्रा क्षेत्र से निकाली ही जाती है परंतु इस बार मांधाता विधानसभा क्षेत्र से श्रद्धा कावड़ यात्रा में 15 हजार कावड़ यात्रियों को शामिल करने के उद्देश्य को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं।

 11 से 13 अगस्त तक 3 दिन चलने वाली श्रद्धा कावड़ यात्रा को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर पिछली बार भी विधानसभा चुनाव के दावेदारों में शुमार रहे हैं परंतु इस बार संतोष राठौर द्वारा कमर कस कर भाजपा संगठन तक अपनी उम्मीदवारी को पुख्ता करने के लिए भी श्रद्धा कांवड़ यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज का सिंगाजी धाम छलपी समाधि स्थल पर 459 व समाधि दिवस रविवार को मनाया गया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ठाकुर राज नारायण सिंह पुरनी का जन्मदिन मनाया गया

उत्तम पाल सिंह पुरनी की परिक्रमा यात्रा में पहुंची हजारों की भीड़